पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली है। उन्हें तुरंत पटियाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा के मुताबिक मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व आईजी को छाती में गोली लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों की साइबर ठगी से जुड़ा है। उन्होंने पटियाला में अपने घर पर खुद को गोली मारी है। पूर्व पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसा खौफनाक कदम उठाए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव कपूर के नाम लिखा सुसाइड नोट
पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। यह नोट उन्होंने पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव कपूर के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ 8.10 करोड़ की साइबर ठगी की बात लिखी है और इस वजह से वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने खुद को गोली सुरक्षा कर्मी की रिवाल्वर से मारी है। अब इस पूरे मामले में पटियाला पुलिस जांच में जुट गई है। अस्पताल में पहुंचे एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि पूर्व आईजी के दोस्तों ने पुलिस के साथ एक नोट साझा किया था, जिससे आशंका थी कि चहल आत्महत्या कर सकते हैं।

इस जानकारी के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी तुरंत पूर्व आईजी के घर पहुंचे। जहां वह घायल हालत में पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल दाखिल कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की ओर से उनका सिटी स्कैन किया जा रहा है। इसमें साफ हो पाएगा कि इंजरी कितनी गंभीर है और उसके आधार पर आगे ऑपरेशन किया जाएगा। एसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है, जिसके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 में फरीदकोट में हुए बहबल कलां व कोटकपुरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं।
- CG Crime : मारपीट की सूचना पर गांव पहुंचे आरक्षक की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
- सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत का मामला: CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर-इंस्पेक्टर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जेल, अधीक्षक मुकेश बर्मन की तलाश तेज
- सांसद खेल महोत्सव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, कहा- खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महाभियान
- अय्याशी के लिए सुहाग की बलि! प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति का किया मर्डर, ऐसे खुली आरोपियों की पोल
- TRANSFER BREAKING: पुलिस महकमे में सरकार की बड़ी सर्जरी, राज्य पुलिस सेवा के 95 अफसरों का तबादला, देखिए सूची –


