अशफाक अंसारी, बीना (सागर)। मध्य प्रदेश के सागर में एक मंदिर की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक बीना माल्थोन खुरई मार्ग बंद रहा। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया गया।

सागर के बीना विधानसभा के ग्राम खिमलासा में नई बस्ती लव कुश मंदिर की जगह को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए। खिमलासा में चक्काजाम कर दिया। जिससे माल्थोन खुरई और बिना मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।

ये भी पढ़ें: ‘… में जाए जनता के मुद्दे, माताएं-बहनें और युवा’, भड़काऊ बयान को लेकर ओबीसी महासभा का विरोध, वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी नितेश पटेल खिमलासा थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल सहित बीना खुरई एवं माल्थोन से बल पहुंच गया। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चले इस प्रदर्शन के चलते रास्ता बंद होने की वजह से जाम लग गया। करीब 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद खुरई एसडीएम और एसडीपी की समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।

इस मामले में थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल का कहना है कि नई बस्ती में शासकीय भूमि पर लव कुश मंदिर है और उस जगह को लेकर स्थानीय लोगों और कुशवाहा समाज के लोगों के बीच विवाद चल रहा था। जहां पर नई बस्ती के स्थानीय सर्व समाज के लोगों की ओर से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। जिसका विरोध कुशवाहा समाज के लोग कर रहे थे। हालांकि अधिकारी दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H