अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक्ट्रेस आमिर खान के कुश्ती कोच ने एक यात्री की जान बचा ली। दंगल गुरु कृपाशंकर पटेल ने रेलवे में ड्यूटी के दौरान CPR देकर यात्री की मदद की। वहीं दूसरे यात्रियों ने कृपाशंकर की जमकर तारीफ की।
दरअसल, कृपाशंकर पटेल नर्मदा एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन नंबर 18233 के कोच A1 के सामने से जर्नल बोगी की ओर दौड़ते समय एक यात्री अचानक गिर गया। यात्री उज्जैन से अनूपपुर के लिए गाड़ी में बैठ रहा था। वह जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि यात्री को दिल का दौरा पड़ा था।
स्टेशन से ले जाया गया अस्पताल
यह देख कृपाशंकर पटेल तत्काल यात्री को CPR देना शुरू कर दिया। जिससे यात्री को खांसी आई और उसकी पल्स रेट नॉर्मल होने लगी। इसके बाद तुरंत CMI कंट्रोल रतलाम को मैसेज भेजा गया, लेकिन देरी होने के चलते उसके दूसरे साथी यात्री ने ट्रॉली से स्टेशन के बाहर अस्पताल ले गया। हालांकि हॉस्पिटल ले जाने के बाद यात्री की हालत अभी कैसी है, यह साफ नहीं है।
कृपाशंकर बोले- तकनीक की मिलती है ट्रेनिंग
रेलवे कर्मचारी कृपाशंकर ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से रेलवे कर्मचारियों को इस तकनीक की ट्रेनिंग मिलती है। कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक ऐसी तकनीक है जिसमें जब किसी मरीज़ का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो खून का बहाव बनाए रखने के लिए छाती पर बाहरी दबाव डाला जाता है।
कौन हैं कृपाशंकर पटेल
इससे यात्री की हालत कुछ समय के लिए स्थिर हो जाती है, और फिर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा सकता है या डॉक्टर की देखरेख में रखा जा सकता है। आपको बता दें कि कृपाशंकर पटेल इंदौर में मुख्य टिकट निरक्षक है और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहलवान हैं। इन्होंने ही अभिनेता आमिर खान को फिल्म दंगल में कुश्ती का प्रशिक्षण दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


