मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के जामुल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ग्राम खेरधा में कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिसकी सूचना जामुल पुलिस को मिली। ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे, तभी नशे में धुत आरोपियों ने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी थी।

आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने जामुल थाने में मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि खेरधा गांव के सतनाम भवन के पास नशे में धुत कुछ ग्रामीण युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इसकी सूचना पर प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इस पर सभी ने मिलकर आरक्षक की पिटाई कर दी और वहां से फरार हो गए।

आरक्षक के चेहरे और आंखों में चोट आई है। प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू की। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।