लखनऊ. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक युवती ने लिव-इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा था. अब मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी और उसके 2 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- अय्याशी के लिए सुहाग की बलि! प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति का किया मर्डर, ऐसे खुली आरोपियों की पोल
बता दें कि पूरा मामला विकासनगर के सेक्टर-1 का है. जहां बहराइच की नेहा मौर्य किराए के मकान में रहती थी. नेहा किराए के मकान में रहकर मेकअप आर्टिस्ट का काम सीख रही थी. इस बीच नेहा की अमित मौर्य से नजदीकियां बढ़ी. अमित नेहा के गांव का ही था. अमित आए दिन नेहा के रूम में मिलने के लिए आता था और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. ऐसे में दोनों एक साथ रहने लगे थे. इन सबके बीच नेहा ने बीते 8 दिसंबर को फांसी लगाकर जान दे दी थी.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और कयामतः प्रदेश के कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, धुंध और शीतलहर का अलर्ट
परिजनों का आरोप है कि नेहा ने अपनी मां को बताया था कि अमित उसे प्रताड़ित करता है. वहीं उसके दोस्त अजीत ने नेहा के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों का दावा है कि नेहा के आत्महत्या करने के बाद आरोपियों ने समझौता कर लेने धमकी दी थी. पुलिस पीएम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


