लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में नफरत, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ रहे हैं, बाकी सब घट रहा है तो फिर मनरेगा कैसे बचेगा. इसीलिए मनरेगा कार्ड डिलीट किये जा रहे हैं. केंद्र ने अपना पल्ला झाड़ते हुए राज्यों पर ख़र्चे का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. सीधे कहें तो भाजपा ग़रीब विरोधी है.
इसे भी पढ़ें- ‘AI से वीडियो तैयार कर…’, हरीश रावत का बड़ा हमला, भाजपा पर FIR दर्ज कराएंगे पूर्व CM, जानिए क्या है पूरा माजरा
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. हर विभाग और हर कार्य में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. आम जनता परेशान और त्रस्त है. थाना से लेकर तहसील स्तर तक बिना कुछ लिए-दिए कोई काम नहीं हो रहा है. सरकारी खाद कालाबाजारी में बिक रही है. सरकार सब कुछ सही होने का दावा कर रही है, जबकि फील्ड में गड़बड़ ही गड़बड़ है. जमीनी सच्चाई की जनता पूरी तरह भुक्तभोगी है. कई जगह साधन सहकारी समितियों के गोदामों में यूरिया खत्म की नोटिसे लग गई है. कई जगह किसानों और खरीद कर्मचारियों से नोंकझोंक भी होने की खबरे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकसित भारत का सपना दिखा रही है, लेकिन वर्तमान में गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. प्रतिव्यक्ति आय सरकारी आंकड़ों में ही बढ़ रही है. भूख, बीमारी और कुपोषण के शिकार लोगों की तादाद बढ़ रही है और तो और अब तो बच्चो को भी नई-नई बीमारियां लगने लगी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अस्पतालों में न दवाएं है, न डाक्टर. ठंड में तीमारदार ठिठुर रहे हैं. गरीबों के लिए अलाव नहीं जल रहे हैं. भाजपा को सिर्फ झूठे दावे करने की लत लग गई है.
इसे भी पढ़ें- पार्टनर, प्रताड़ना और मौत का खेलः लिव-इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, जानिए LOVE के चक्कर में LIFE के खात्मे की कहानी
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित में कोई कार्य नहीं हो रहा है. डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुंच जाएगी. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें. भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


