Donald Trump On Epstein Sex Scandal Files: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी तस्वीरें और फाइल जारी हो गई है। जेफरी एपस्टीन की फाइलें जारी होने के कारण ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी कई फोटो सामने आए हैं। हालांकि पहले ये फोटो नहीं किए गए थे। हालांकि बवाल मचने के बाद उसे जारी किया गया। अब इसपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अतीत में जो निर्दोष लोग जेफरी एपस्टीन से मिले थे, उनकी प्रतिष्ठा को भी यौन अपराधी से संबंधित जांच फाइलों के जारी होने से बर्बाद होने का खतरा है। अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से शुक्रवार से फाइलें जारी करना शुरू किया गया है। इसे लेकर अपनी पहली टिप्पणी में ट्रंप ने इस मुद्दे को अपनी पार्टी की उपलब्धियों से ध्यान भटकाने वाला बताया।
ट्रंप ने कहा कि मुझे बिल क्लिंटन पसंद हैं। मेरे हमेशा से उनके साथ अच्छे संबंध रहे हैं। मुझे उनकी तस्वीरें सामने आते देखना दुखद लगता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी तस्वीरें हैं। हर कोई इस आदमी (एपस्टीन) के साथ दोस्ताना था। ट्रंप ने क्लिंटन और अन्य लोगों की तस्वीरें जारी किए जाने पर आपत्ति जताई और इसे भयानक बात बताया। उन्होंने कहा कि बिल क्लिंटन बड़े आदमी हैं, वह इसे संभाल सकते हैं।

निर्दोष लोग भी फंसे
डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि एपस्टीन से जुड़ा यह सारा मामला रिपब्लिकन पार्टी की जबरदस्त सफलता से ध्यान हटाने का एक तरीका है। न्याय विभाग द्वारा जारी किए गए एपस्टीन मामलों से जुड़ी तस्वीरों के पहले बैच में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन प्रमुखता से नजर आए और ट्रंप से इस पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें जारी करने को लेकर कहा कि संभवतः आपके पास उन अन्य लोगों की तस्वीरें भी हैं, जो कई वर्षों पहले निर्दोष रूप से जेफरी एपस्टीन से मिले थे और वे अत्यधिक सम्मानित बैंकर, वकील और अन्य लोग हैं। बहुत से लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि उन लोगों की तस्वीरें जारी की जा रही हैं, जिनका एपस्टीन से वास्तव में कोई लेना-देना नहीं था।

एपस्टीन के ठिकाने से 95 हजार तस्वीरें बरामद
बता दें कि रिपब्लिकन-सांसदों के नेतृत्व वाली इस कमेटी को एप्स्टीन के ठिकाने से अब तक हजारों डॉक्यूमेंट, ईमेल और 95000 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं। रिपब्लिनक सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर सिर्फ चुनिंदा तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया है, जिनका मकसद ट्रम्प को निशाना बनाना है। रिपब्लिनक सांसदों का कहना है कि दस्तावेजों में ट्रम्प के गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है।
कौन था जेफ्री एपस्टीन?
जेफ्री एपस्टीन (Jeffrey Epstein) न्यूयॉर्क का करोड़पति फाइनेंसर था। उसकी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज से दोस्ती थी। 2005 में उस पर एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप लगा था। 2008 में उसे नाबालिग लड़कियों से यौन संबंध बनाने की मांग करने का दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उसे मात्र 13 महीने की जेल की सजा हुई थी। इसके बाद 2019 में उसे नाबालिग लड़कियों की सेक्स ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के गंभीर आरोपों में फिर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मुकदमा शुरू होने से पहले ही न्यूयॉर्क की जेल में उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली थी। वहीं, एपस्टीन की लंबे वक्त की साथी और सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल को 2021 में इन अपराधों में उसकी मदद करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। अदालत ने उसे 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. वह वर्तमान में जेल में सजा काट रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


