RANCHI: रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन कोचिंग संस्थान का उद्घाटन हुआ. जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी. झारखंड में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों के लिए NEET/JEE की तैयारी अब मुफ्त होगी। दिशोम गुरू कोचिंग संस्थान का उद्धाटन आज किया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह पहल झारखंड के आदिवासी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करेगी। जनजाति समुदाय के वैसे विद्यार्थी जो आर्थिक कमी और सही गाइडेंस के अभाव में जेईई और मेडिकल परीक्षा पास करने से वंचित हो जाते थे. उनके सपनों को पंख लगाने की कोशिश हेमंत सरकार ने की. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान में कोचिंग संस्थान खोली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नवनिर्मित इस कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया.
विद्यार्थियों के लिए समर्पित इस कोचिंग संस्थान में पढ़ाई की जिम्मेदारी राजस्थान की एक संस्था मोशन को दी गई है. नवनिर्मित इस कोचिंग संस्थान परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. जिसका अनावरण सीएम हेमंत सोरेन ने किया. इसके अलावे विद्यार्थियों के रहने और पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधा से लैस स्मार्ट क्लास बनाया गया है. जिसमें एक वर्ष और दो वर्ष के जेईई की कोचिंग और मेडिकल नीट परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जनजाति के 300 मेधावी विद्यार्थियों के निशुल्क कोचिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए कोटा के संस्थान मोशन का चयन किया गया है। फ्री कोचिंग के लिए पहले ही अभ्यर्थियों से आवेदन ले लिए गए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इस श्रेणी के मेधावी विद्यार्थी आर्थिक अभाव में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित न रहें।इस विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण एसटी अभ्यर्थियों को फ्री मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा की अलख जगाने के लिए किए जा रहे प्रयास का जिक्र करते हुए कहा कि हर जिले में लाइब्रेरी भवन बनाने का फैसला सरकार ने किया है. जिसमें ई-लाइब्रेरी की सुविधा होगी. कल्याण विभाग द्वारा शुरू किए गए इस कोचिंग संस्थान को खास बताते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने विद्यार्थियों से गुरूजी के सपनों को साकार करने का आह्वान किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


