Korba-Raigarh News Update : कोरबा। पति से तलाक के बाद शादीशुदा युवक के साथ लिव इन में रह रही महिला की लाश उसके ही कमरे में फंदे पर लटकते मिली। उसे जीवित समझ फंदे से उतार मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृतिका किसी बात को लेकर पति से नाराज थी। उसे पिता ने भी अपने घर आने से मना कर दिया था। संभावना जताई जा रही है कि उसने हताशे में आकर आत्मघाती कदम उठाई होगी।

मामला बालको थाना क्षेत्र के रूमगरा का है। यहां सत्यम सोनी निवास करता है। वह ऑटो रिक्शा का परिचालन कर पत्नि व दो बच्चों का पालन पोषण करता है। सत्यम ने बताया कि उसकी मुलाकात चार साल पहले एनटीपीसी में सक्ति जिले की रहने वाली एक बच्चे की मां पुष्पा राठौर से हुई। वे दोनों मामूली जान पहचान के बाद करीब आ गए। पुष्पा पति से तलाक लेकर सत्यम के पास उसके घर में रह रही थी। पुष्पा ने सत्यम से स्कूटी लेने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए दोनों कोरबा पहुंचे। सत्यम स्कूटी फायनेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दीनदयाल मार्केट में आकर मिलने कहकर चला गया। वह अपनी पहली पत्नी व बच्चों के साथ दीनदयाल मार्केट में खरीदी कर रहा था।

इसी दौरान महिला ने उसे कॉल किया। वह बच्चों के साथ होने की जानकारी मिलने पर नाराज होकर घर लौट गई। सत्यम घर पहुंचा तो पुष्पा गुमशुम बैठे मिली। वह अपने पिता के घर छोड़ने की जिद्द करने लगी। उसने अपने पिता को कॉल कर घर बुला लेने की बात कहीं, लेकिन पिता ने समाज का हवाला देते हुए घर बुलाने से इंकार कर दिया। थोड़ी देर महिला बैठी रही, इसके बाद अपने कमरे में चला गया। सत्यम भी दोस्तों के साथ घूमने फिरने निकल गया। वह आधे घंटे बाद पहुंचा तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था। उसने खिड़की में लगे पर्दे को उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला पंखे के हुक में फंदे पर लटकी हुई थी। सत्यम की चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन भी पहुंच गए। वे किसी तरह दरवाजे को तोड़कर भीतर पहुंचे। उन्होंने महिला को फंदे से नीचे उतार आनन फानन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर बालको पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी की है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

आइटीआई में प्लसमट कैंप का आयोजन आज

कोरबा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में केरियर ट्री एचआर साल्यूशन्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सूजूकी मोटर गुजरात के लिए तकनीशियन पद हेतु 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्लेमेंट कैंप में व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, विद्युतकार, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेन्टर, वायरमेन, शीट मेटल से आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं फोटोकापी 2 सेट तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

एंबुलेंस चालक से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। आपातकालीन सेवा में तैनात एम्बुलेंस और उसके चालक पर हमला करने के मामले में पुसौर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि वाहन में तोड़फोड़ कर लगभग एक लाख रुपये से अधिक की क्षति पहुंचाई गई थी। दरअसल 17 अक्टूबर की रात को एनटीपीसी लारा अंतर्गत संचालित एम्बुलेंस को देवलसुरा मार्ग में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर ग्राम देवलसुरा चौक भेजा गया था। एम्बुलेंस चालक के साथ एमटी देवेन्द्र सोनी भी मौके पर पहुंचे, जहां पहले से भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान विकास साव, सुनील साव, प्रकाश निषाद, रोहित डनसेना, सुनील गुप्ता, शैलेष पटेल सहित लगभग 20-25 लोगों ने दोनों एम्बुलेंस कर्मियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और उन्हें एम्बुलेंस से खींचकर बाहर निकालते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। भीड़ द्वारा पत्थर और हेलमेट से एम्बुलेंस पर हमला किया गया, जिससे वाहन के आगे, पीछे और साइड के शीशे सहित अन्य हिस्सों को गंभीर नुकसान पहुंचा। मारपीट की स्थिति को देखते हुए एमटी देवेन्द्र सोनी जान बचाकर मौके से भाग गया। उक्त घटना के संबंध में एम्बुलेंस चालक द्वारा 19 अक्टूबर को थाना पुसौर में शिकायत किया गया, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। प्रकरण की विवेचना में आरोपियों की पहचान के पश्चात पुसौर पुलिस ने 6 आरोपियों – विकास कुमार साव (22 वर्ष), सुनील साव (25 वर्ष), प्रकाश कुमार निषाद (28 वर्ष), रोहित कुमार डनसेना (36 वर्ष), सुनील गुप्ता (28 वर्ष) एवं शैलेष पटेल (29 वर्ष), सभी निवासी देवलसुरा थाना पुसौर जिला रायगढ़-को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बलवा एवं मारपीट के गंभीर अपराधों में न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पिकअप और इको वाहन में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुनीता भगत निवासी कमोसिंनडांड ने धरमजयगढ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके पति पौलाराम भगत (33) रविवार को अपने तीन बच्चों अर्पण भगत (9), अरूणा भगत (7) व अंशु भगत (5) के साथ साप्ताहिक बाजार करने अपने इको वाहन में सवार होकर धरमजयगढ गए हुए थे।

रात करीब 7:30 बजे उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली कि उसके पति और बच्चे जब घर लौट रहे थे तो मिरीगुडा यात्री प्रतिक्षालय के पास उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि पिकप व इको वाहन के बीच आमने-सामने में एक्सीडेंट हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल बच्चे और पौलाराम भगत को सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया था। जहां पौलाराम भगत की अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी सुनीता भगत की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।