राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह भी घने स्मॉग की चादर छाई रही। गाजियाबाद और नोएडा के कई हिस्सों में विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई, जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8 बजे दृश्यता महज 50 मीटर दर्ज की गई। ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों के बावजूद दिल्ली की हवा बीते कई दिनों से खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड के साथ-साथ जहरीली हवा ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। हालात ऐसे हैं कि हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली की हवा आखिर कब साफ होगी यह सवाल हर दिन लोगों के ज़हन में उठ रहा है, लेकिन इसका संतोषजनक जवाब अब तक नहीं मिल सका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 463 दर्ज किया गया, जबकि अशोक विहार (443), जहांगीरपुरी (445), मुंडका (447), नेहरू नगर (449), ओखला फेज-2 (449), विवेक विहार (444) और वजीरपुर (440) में भी प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक बना हुआ है। नरेला में AQI 413 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं रोहिणी, आरके पुरम, द्वारका, आईटीओ और चांदनी चौक समेत कई अन्य इलाकों में भी AQI 400 के आसपास या उससे ऊपर बना हुआ है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
कोहरा अभी कई दिन रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय कोहरे का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। 24 और 25 दिसंबर को हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि इसके बाद कोहरा और घना हो सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में भी घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
उड़ानों पर असर बरकरार
प्रदूषण और घने कोहरे के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि कम दृश्यता के कारण परिचालन में बाधा आ रही है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है।
रविवार को 500 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जबकि 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में कोहरा और घना हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह स्थिति मंगलवार तक बनी रह सकती है। हालांकि, बुधवार से हवाएं तेज होने की संभावना है, जिससे कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।
वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर दिल्ली की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। आईजीआई एयरपोर्ट (टी-3) पर एक्यूआई 378 दर्ज किया गया, जबकि आईआईटी दिल्ली में 385 और सीआरआरआई, मथुरा रोड पर 388 रहा। लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 367 से 372 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो सभी बेहद खराब श्रेणी में आते हैं। वहीं, शादिपुर में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया, जो खराब और बेहद खराब की सीमा पर है।
इलाकों के अनुसार AQI स्तर
• आनंद विहार: 463 (गंभीर)
• नेहरू नगर: 449 (गंभीर)
• ओखला फेज-2: 449 (गंभीर)
• मुंडका: 447 (गंभीर)
• जहाँगीरपुरी: 445 (गंभीर)
• विवेक विहार: 444 (गंभीर)
• आर.के. पुरम: 441 (गंभीर)
• वजीरपुर: 440 (गंभीर)
• द्वारका सेक्टर-8: 439 (गंभीर)
• रोहिणी: 435 (गंभीर)
• बवाना: 428 (गंभीर)
• अलीपुर: 408 (गंभीर)
• दिलशाद गार्डन: 335 (बेहद खराब)
• आया नगर: 358 (बेहद खराब)
• लोधी रोड: 367–372 (बेहद खराब)
• शादिपुर: 309 (खराब/बेहद खराब की सीमा पर)
GRAP-4 की पाबंदियां पहले से हैं लागू
विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की रफ्तार बेहद कम होने और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फंस गए हैं, जिससे स्मॉग लंबे समय तक बने रहने की आशंका है। हालात की गंभीरता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ग्रैप-4 के तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। हालांकि, इन सख्त कदमों के बावजूद फिलहाल दिल्ली की हवा में कोई ठोस सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बेहद खराब
401–500: गंभीर
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है। इसके बाद भी स्थिति में बड़े सुधार की संभावना कम है और अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर के बीच रहने का अनुमान है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


