सोहराब आलम, मोतिहारी। पुलिस ने अवैध खाद तस्करी के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया अगरवा गांव में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 1970 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित खाद की बरामदगी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह यूरिया खाद कालाबाजारी और अवैध तस्करी के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थी। यह संयुक्त कार्रवाई प्रशासन और पुलिस के समन्वय से की गई। छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में सभी स्थानों की गहन तलाशी ली गई और अवैध रूप से रखी गई यूरिया खाद को विधिवत जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान तैनात किए गए थे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बरामद की गई यूरिया खाद की वैधता की जांच और सत्यापन कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जांच की जा रही है कि खाद किस स्रोत से लाई गई थी, किन किसानों या कारोबारियों के नाम पर इसका उठाव किया गया था और इसे किन उद्देश्यों से संग्रहित किया गया था। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन के उपरांत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों और खाद की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम लोगों और किसानों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खाद भंडारण या तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें- हादसा या साजिश! बिहार में सुबह-सुबह टला बड़ा रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन से टकराई रोटावेटर, इधर-उधर भागने लगे यात्री