एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को एयरपोर्ट पर अपनी लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ स्पॉट किया गया है. बच्चन फैमिली के ये तीनों मेंबर्स क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हो गए हैं.

ऑल ब्लैक लुक में नजर आए ऐश-अभिषेक और आराध्या

बता दें कि एयरपोर्ट से तीनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. ब्लैक हुडी और ब्लैक कैप में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी डैशिंग लग रहे थे. तो वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. साथ ही आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की बात करें तो उन्होंने भी अपने बालों को खुला रखा था और ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक हेयर बैंड में काफी प्यारी दिख रही थीं.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचे थे ऐश-अभिषेक

वहीं, हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुए आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के एनुअल फंक्शन में भी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को साथ में स्पॉट किया गया था. स्कूल के फंक्शन में आराध्या ने भी परफॉर्मेंस दी थी. इस एनुअल फंक्शन में बॉलीवुड के और भी कई नामचीन एक्टर्स शामिल हुए थे.