प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बहुचर्चित टीवी शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का प्रीमियर 27 दिसंबर यानी शनिवार को होने वाला है. इस शो का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. शो में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, अब शो में एक फेमस एक्टर की भी एंट्री हो गई है.

बता दें कि पिंजारा खुबसुरती का (Pinjara Khubsurti Ka) के एक्टर साहिल उप्पल (Sahil Uppal) भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट शोज में काम किया है. खबर है कि साहिल उप्पल (Sahil Uppal) को शो में लीड रोल में देखा जाएगा. हालांकि वो किस किरदार में नजर आएंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
मेकर्स ने शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) के कई प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद कहानी का थोड़ा-थोड़ा हिंट मिल रहा है. हालांकि शो देखने के बाद ही सब क्लियर होगा किया इस बार नागिन का मुकाबला किस दुश्मन से होने वाला है.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निबेदिता पाल (Nibeditaa Paal) और एक्टर आफरीन दबेस्तानी (Afreen Dastarkhwan) भी इस शो में नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि शो में इस बार महाकुंभ और देश पर आ रही मुसीबत को दिखाया जाएगा. मेकर्स ने इसके लिए धांसू कहानी भी रेडी कर लिया है.


