Jitan Ram Manjhi: हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। गयाजी में शराब पर बयान देते हुए मांझी ने कहा कि, शराब अगर सही से पी जाए तो उन्नति होगी। बड़े लोग भी पीते हैं। 10 बजे रात के बाद मर्द-औरत सब पीते हैं, तो वो प्रतिष्ठित कहलाते हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि, शराब आपके कब्जे में रहे तो कोई बात नहीं, लेकिन आप शराब के कब्जे में आए तो इधर-उधर गिरते चलेंगे। बच्चों को इससे बचाइए। अगर इसे सही से पी जाए तो उन्नति होगी।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। बावजूद इसके जीतन राम मांझी शराब पीने के फायदे गिनाते फिर रहे हैं। मांझी इससे पहले भी शराब को लेकर बयान देते रहे हैं। कई बार तो उन्होंने राज्य से शराबबंदी को हटाने की मांग भी कर चुके हैं।

दरअसल हम संरक्षक के गयाजी के अतरी में महादलित लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही। इस दौरान मांझी ने भी कहा कि, जबतक दशरथ मांझी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नहीं होंगे, वो मांग उठाते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वो NDA और पीएम मोदी को छोड़ने वाले नहीं है।

ये भी पढ़ें- बिहार में नक्सलवाद जल्द होने वाला खत्म, राज्य में सिर्फ 3 बचे नक्सली, 4 जिलों तक सिमटा लाल आतंक