जालंधर। जालंधर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल में धमाके की खबर सामने आई। बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और स्कूल प्रबंधन परेशान हो गए। पंजाब में पहला मामला नहीं है जब बम धमाके की खबर सामने आई है। इसके पहले भी कई स्कूलों को ईमेल के द्वारा बम धमाके की खबर सामने आई थी, जिसके बाद सभी हड़बड़ा गए थे।
खबर मिली है कि जालंधर के कुछ स्कूलों को भी मिलने की जानकारी सामने आई है। धमकी भरी ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूलों के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पटियाला के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दे कि ईमेल में धमाके का समय भी लिखा गया है, जिसके अंदर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बम विस्फोट करने की बात कही गई है। इस ईमेल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को अलर्ट पर रखा गया।

स्कूल में पहुंच कर इसकी सर्चिंग की जा रही है। आपको बता दें कि इसके पहले अमृतसर में भी बम धमाके की दी गई थी, जिसके बाद अमृतसर के कई स्कूलों में पुलिस बल तैनात हो गए थे। राहत की बात रही की कोई अनहोनी नहीं हुई।
- सरकार का श्री गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित मामले में हस्तक्षेप अकाल तख्त को चुनौती : धामी
- स्नोफॉल देखने जाने का बन रहा है प्लान, तो इन तैयारियों के साथ जाएं, ट्रिप का मजा हो जाए दोगुना
- संगठन के बाद CM डॉ मोहन ने लगाई राज्य मंत्री को फटकार: प्रतिमा बागरी को मिलने बुलाया, कहा- मिनिस्टर होते हुए विपक्ष जैसा आचरण न करें
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सासाराम में विहिप-बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी नेता बोले अत्याचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
- ‘मनरेगा’ का नाम बदलने से जमीनी स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा : भगवंत मान

