झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक मजदूर महिला ने कुछ साथियों पर दिल दहला देने वाला आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि काम दिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की और आरोपित मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी। पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में इस घटना ने सदमा और रोष फैलाया है।

READ MORE: होटल, हसीनाएं और हवस का खेलः 4 युवती और 5 युवक कर रहे थे गंदा काम, जानिए खाकी ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा

छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।