कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन आज 23 दिसंबर को पहली बार अपने गृह नगर पटना में है। उनके पटना आगमन पर स्वागत को लेकर भव्य रोड शो निकाला गया। नितिन नबीन के स्वागत में अचानक स्कूली बच्चों के पहुंचने पर लगे, जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए।

नितिन नबीन के स्वागत में पहुंचे स्कूली बच्चे

रोड शो के दौरान स्कूली बच्चे देशभक्ती गानों पर झूमते और नाचते भी देखा गया। स्कूली ड्रेस में पहुंचे बच्चे नितिन नबीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान उनके हाथों में बीजेपी का झंडा भी था। इस दौरान जब उनसे पूछा गया की आप यहां क्यों आए हैं? इसके जवाब में कक्षा 8वीं के एक छात्र ने बताया कि, वे एग्जाम के बाद स्कूल के आदेश पर यहां आए हैं। वहीं 7वीं के एक छात्र ने बताया कि उनका टीचर उन्हें नितिन नबीन के स्वागत के लिए लाया है। बता दें कि ये सभी बच्चे प्राइवेट स्कूल के थे।

स्वागत करने पहुंचे कायस्थ महापरिवार के लोग

इस दौरान नितिन नबीन का स्वागत करने पहुंचे कायस्थ महापरिवार के लोगों ने कहा कि, भाजपा ने हमारे समाज को बहुत कुछ दिया है। आज हम काफी खुश हैं। आज चित्रांश समाज के लिए बहुत खुशी का दिन है। कायस्थ महापरिवार के लोगों का कहना है कि आज गौरव का क्षण है। बीजेपी से कोई गिला शिकवा नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘रात में मर्द-औरत सब पीते हैं’, जीतन राम मांझी ने गिनाए शराब पीने के फायदे, कहा- अगर सही से पी जाए तो…