ऊधम सिंह नगर. जनपद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- कोहरे का कोहरामः 4 ट्रक, बस और कार के बीच भिड़ंत, 2 चालकों की मौत, 16 लोग घायल
बता दें कि घटना मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या पुलिस चौकी से पहले उस वक्त घटी, जब एक युवक बाइक पर सवार होकर मामा के घर से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान स्पीड ब्रेकर आने से युवक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- काम के बहाने उसने… मजदूर महिला के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अनिकेत सिंह (23) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


