सीवान। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जमीन विवाद के केस में मांगी थी रिश्वत
गिरफ्तार दारोगा की पहचान सिसवन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज थी। केस के आईओ कन्हैया सिंह ने एक पक्ष का नाम हटाने और मामला रफा-दफा करने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
चाय की दुकान पर बिछाया गया जाल
रिश्वत मांग से परेशान पीड़ित ने पटना जाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद निगरानी की विशेष टीम ने महाराणा प्रताप चौक स्थित एक चाय की दुकान पर जाल बिछाया और 40 हजार रुपये लेते ही दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मसौढ़ी में राजस्व कर्मचारी भी गिरफ्तार
वहीं निगरानी की दूसरी कार्रवाई पटना के मसौढ़ी अंचल में हुई, जहां राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। वह भदौरा मौजा में लगभग 11 एकड़ जमीन के परिमार्जन के बदले रिश्वत मांग रहे थे।
डीएसपी का बयान
निगरानी डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि पहले दो लाख रुपये की मांग थी, लेकिन एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


