डायरेक्टर मोहित सुरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) आज 28 साल के हो गए हैं. उनकी पहली फिल्म ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. वहीं, आज उनके 28वें जन्मदिन पर एक्टर की करीबी दोस्त अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त के लिए प्यार भरा नोट लिखा है.

अनीत ने शेयर किया बर्थडे पोस्ट
बता दें कि अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कई फोटोज के साथ वीडियो भी शामिल हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अहान पांडे (Ahaan Panday) के लिए एक लंबा मैसेज लिखा है. शेयर किए गए फोटोज में कुछ में दोनों साथ नजर आ रहे हैं, तो कुछ में सिर्फ एक्टर नजर आ रहे हैं.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- मैंने भविष्य देखा है. मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते. मैंने आसपास की दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए, उसके पौधों को पानी देते हुए निहारती हैं. मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखे हुए वो शब्द देखे हैं, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं. तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलते हुए रंग, जो साधारण चीजों में भी सुंदरता की तलाश में दृढ़ है. मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है. मैंने अपने माता-पिता को तुम पर गहरा भरोसा करते देखा है, हर वीडियो कॉल पर प्यार से भरे हुए जब वे पूछते हैं, “अहां किवेन ऐ? ठीक है ना?”
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने आगे लिखा- मैंने डियान आंटी को हर बार रोते देखा है जब वो उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखती हैं. अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा—उस इंसान पर गर्व और अविश्वास का मिला-जुला भाव, जिसे उन्होंने पाला-पोसा. मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है. मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे अपनी रोज़ाना की बातचीत का इंतज़ार करते देखा है. मैंने दुनिया को तुम्हें निहारते हुए देखा है, इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों. इससे पहले कि उसे फिल्मी पर्दे पर अपना सैयारा मिले. तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी को हमेशा तुम पर गर्व था. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देख रहा हूँ. सब कुछ सच होने के लिए तैयार है. जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद.’


