प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैमूर पुलिस ने एक शातिर सूदखोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई कुदरा थाना क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुदरा निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है।

245 ब्लैंक चेक और 39 जमीन के डीड बरामद

पुलिस तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 245 ब्लैंक चेक, 39 अलग-अलग व्यक्तियों के जमीन के डीड, 65 स्टांप पेपर, 1 लाख 70 हजार रुपये नकद, 1 किलो 754 ग्राम चांदी और 3 डायरी बरामद की गई है। सभी सामानों को जब्त कर आरोपी को थाना लाया गया।

शादी और मजबूरी का उठाता था फायदा

इस मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए लक्ष्मण साह से 1 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने बदले में ब्लैंक चेक पर साइन करवा लिया। रकम लौटाने के बावजूद आरोपी ने ब्याज जोड़कर 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।

ब्याज पर ब्याज वसूलने का खेल

पुलिस जांच में सामने आया है कि लक्ष्मण साह लोगों की शादी, बीमारी और मजबूरी का फायदा उठाकर सूद पर पैसा देता था। वह मूलधन के साथ ब्याज पर भी ब्याज वसूलता था। जो लोग भुगतान नहीं कर पाते थे उनकी जमीन और संपत्ति के कागजात अपने पास रख लेता था।

पीड़ितों से आगे आने की अपील

फिलहाल पुलिस डायरी की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने लोग इस सूदखोरी के शिकार हुए हैं। एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी इस तरह की सूदखोरी का शिकार है तो बिना डर पुलिस से संपर्क करे, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।