कुंदन कुमार/पटना। बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जबकि हवाई अड्डे से लेकर मिलर स्कूल तक 6 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। रोड शो के मार्ग में अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, पटना उच्च न्यायालय, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर और बीजेपी प्रदेश कार्यालय शामिल थे।

वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी

रोड शो के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बेली रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया और दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। छोटे वाहनों के लिए जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक पार्किंग की व्यवस्था की गई, जबकि बड़ी गाड़ियों और बसों को अटल पथ पर खड़ा किया गया। प्रशासन ने नागरिकों से यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं

मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा में नितिन नबीन ने अपने पिता को याद करते हुए भावुक होते हुए कहा बीजेपी का हर कार्यकर्ता परिवार की तरह है। राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं है। बीजेपी इतनी मजबूत है कि धूल से शीर्ष तक मुझे पहुंचाया। सबको नमन।

बिहार के राज्यपाल से मुलाकात

सभा के बाद नितिन नबीन ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी मुलाकात की।इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष सरावगी एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। वहीं नितिन नबीन का पटना दौरा एक भव्य रोड शो और सभा के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं और जनता ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।