Odisha 108 Ambulance Service: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 150 नई ‘108’ इमरजेंसी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई. इससे राज्य के इमरजेंसी हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बढ़ावा मिला है.

Also Read This: आय से कई गुना संपत्ति का हुआ खुलासा, DA केस में विजिलेंस ने जूनियर अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार

यह पहल स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत ओडिशा भर में करीब 111 करोड़ रुपये की लागत से 428 नई एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी. पहले चरण में 150 एम्बुलेंस को सेवा में शामिल किया गया है, जबकि बाकी एम्बुलेंस को जल्द ही शामिल किया जाएगा.

Also Read This: ओडिशा में 25 दिसंबर से ठण्ड का प्रकोप, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

इन नई एम्बुलेंस से 419 पुरानी एम्बुलेंस को बदला जाएगा, जिन्होंने अपनी ऑपरेशनल लाइफ पूरी कर ली है. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में क्षतिग्रस्त हो चुकी दो एम्बुलेंस को भी इस अपग्रेड प्रक्रिया के तहत बदला जाएगा.

स्टैंडर्ड इमरजेंसी एम्बुलेंस के साथ-साथ वाणिज्य और परिवहन विभाग के तहत हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों पर पांच एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी. वहीं, क्रिटिकल केयर रिस्पॉन्स को मजबूत करने के लिए दो ALS एम्बुलेंस झारसुगुड़ा के कार्डियक केयर अस्पताल में तैनात की जाएंगी.

Also Read This: ओडिशा के 18 खिलाड़ियों के साथ “अमाननीय व्यवहार”, ट्रेन के शौचालय के बाहर ठण्ड और बदबू से हुए बेहाल,  वीडियो वायरल 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ‘108’ इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा फिलहाल राज्य भर में हर दिन लगभग 5,000 मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद कर रही है.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि सरकार रिस्पॉन्स टाइम और सेवा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए पुरानी एम्बुलेंस को चरणबद्ध तरीके से बदल रही है. उन्होंने कहा कि नई एम्बुलेंस के शामिल होने से ओडिशा के लोगों को तेज, सुरक्षित और ज्यादा प्रभावी इमरजेंसी मेडिकल सेवा मिलेगी.

Also Read This: ओडिशा के 108 सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग समुदाय केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल हो : धर्मेंद्र प्रधान