देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। उर्मिला द्वारा वायरल किए गए ऑडियो और फेसबुक लाइव में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ‘वीआईपी एंगल’ और ‘गट्टू’ का जिक्र करने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
ये मेरा फोन तुड़वा सकते है
वीडियो में उर्मिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास इस बात की रिकॉर्डिंग है। कि उस रात अंकिता के पास कौन गट्टू जा रहा था बता दूं क्या उसका नाम..अंकिता के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई। मैं नहीं जानती कौन अंकिता भंडारी लेकिन मेरे पास पूरी रिकार्डिंग है कि उस रात कौन जा रहा था… हो सकता है ये मेरा फोन तुड़वा दे, हो सकता है कि ये मुझे मरवा दे जैसे इन्होंने अंकिता भंडारी को मरवा दिया।
READ MORE: ‘सहकारी समितियां ऋण देने तक सीमित नहीं बल्कि…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक
आरती गौड़ ने भाजपा से दिया इस्तीफा
इस मामले में भाजपा नेत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भी पार्टी की किरकिरी कराते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आरती गौड़ बनाम उर्मिला के इस विवाद ने सुरेश राठौर के पुराने वायरल ऑडियो और सोशल मीडिया लाइव से उठे राजनीतिक तूफान को और भड़का दिया है।
आरती गौड़ ने कहा कि उर्मिला ने उस पर अंकिता हत्याकांड में रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने और देह व्यापार कराने का गंभीर आरोप लगाया है। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जब तक सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं करवा देती वह अपने फैसले पर कायम रहेंगी।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


