Bihar Crime: बिहार के सारण से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती के साथ हैवानियत की गई। पूरा मामला गड़खा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बीते सोमवार की देर शाम कुछ मनचले युवकों ने एक युवती की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकी उसने छेड़खानी का विरोध किया।

मनचलों द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई में युवती को काफी चोट आई है। वहीं, उसकी बायीं आंख भी लहूलुहान हो गया, जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक युवती की बायीं आंख पूरी तरह लहूलुहान हो चुकी है और उसमें रोशनी लौटने की संभावना कम है। हालांकि, समय पर इलाज से दूसरी आंख की रोशनी को सुरक्षित रखा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता शाम के समय घर के पीछे शौच करने गई हुई थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। युवती किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन जब पूछताछ के लिए आरोपितों के पांस पहुंचे तो आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ उनपर हमला कर दिया। इस दौरान मनचलों ने युवती को बुरी तरह पिटा, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में पीड़िता ने सदर अस्पताल में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमें 8 लोगों को आरोपित बनाया गया है। वहीं, गड़खा थाना पुलिस ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नितिन नबीन ने राहुल और तेजस्वी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटीशियन, कहा- बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं से सीख लेने की जरूरत नहीं