UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है। आज सदन में यूपी सरकार के अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। अनुपूरक बजट चर्चा के बाद पास कराया जाएगा। विधायी कार्य के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। विपक्ष सरकार के बजट प्रावधानों पर सवाल उठाएगा।

24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट हमारे विकास की गति को (UP Assembly Winter Session) और तेज करेगा। खास तौर पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। सर्वांगीण विकास के लिए ये अनुपूरक बजट समर्पित है।

READ MORE: UP में घने कोहरे का कहर! सुबह और रात के समय विजिबिलिटी रहेगा बेहद कम, IMD ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में सरकार ने कुछ खास क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया है। नगर विकास, बिजली क्षेत्र (पावर सेक्टर), तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक विकास (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट), महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा (UP Assembly Winter Session) शिक्षा इन सारे विभागों के लिए बजट घोषित किया गया है। 18,379.30 करोड़ रुपये राजस्व खाते (दैनिक खर्च) के लिए और 6,127.68 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते के लिए रखे गए हैं।