देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी को उनकी जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया। स्व. बडोनी की जयंती की पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन में इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में उनके सक्रिय सहयोग को सदैव याद रखा जाएगा।
राज्य आंदोलन के सूत्रधार रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार रहे। वे देवभूमि के संस्कारों के अग्रदूत व पहाड़ के सच्चे हितैषी थे। पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी स्पष्ट सोच एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. बडोनी की जयंती का अवसर हमें उत्तराखण्ड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की भी प्रेरणा देता है।
READ MORE: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: 6396 शिकायतों का त्वरित निस्तारण, CM धामी ने ग्रामीणों से लिया फीडबैक
सीएम धाम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात, महान राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर कोटिश: नमन। आपका संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा को समर्पित रहा। आपके विचार, संकल्प और राज्य निर्माण आंदोलन में दिया गया योगदान हमें सदैव राज्यहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


