Highest Innings Total in T20 : क्रिकेट में इस वक्त अगर कोई फॉर्मेट सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो वो टी20 क्रिकेट है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी होना है. यह फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा. चाहे इंटरनेशनल का मंच हो या फिर लोकल लीग टूर्नामेंट, टी20 क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है. आईपीएल के लिए फैंस की दीवानगी इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है, जहां फैंस एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं. टी20 को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, क्योंकि बैटर पहली गेंद से चौके-छक्के लगाता है. गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है.

टी20 क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, जो सभी को हैरान कर देते हैं. यहां हम एक ऐसा ही वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसका कई सालों तक टूटना बेहद मुश्किल नजर आता है, क्योंकि 120 गेंद वाले इस फॉर्मेट में एक टीम ने वनडे से भी ज्यादा रन बना डाले थे. जी हां, ये सच है- एक टी20 मैच में 349 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है. इतने रन आमतौर पर वनडे यानी 50 ओवर के फॉर्मेट में भी नहीं बनते. अब सवाल ये है कि आखिर ये रिकॉर्ड कब बना और किसने बनाया? आइए जानते हैं.
आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वो टी20 का सबसे बड़ा टोटल है. ये रिकॉर्ड बड़ौदा की टीम के नाम दर्ज है, जिसने 120 गेंदों पर सिक्किम के खिलाफ 349 रन ठोक डाले थे. टी20 क्रिकेट में यह किसी अजूबे से कम नहीं था. ये मैच 5 दिसंबर 2024 को इंदौर में खेला गया था. उस मुकाबले में बड़ौदा ने न सिर्फ 300 का आंकड़ा पार किया, बल्कि सीधे 349 रन तक पहुंचकर जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया के 344 रन वाले पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है.
5 बल्लेबाजों की बैटिंग से दुनिया रह गई थी हैरान
सिक्किम के खिलाफ बड़ौदा के लिए कुल 5 बल्लेबाजों ने मिलकर तूफान ला दिया था. बड़ौदा ने अपनी पारी में 37 छक्के और 18 चौके लगाए थे. मतलब ये कि मैदान पर चौके-छक्कों की जबरदस्त बारिश हुई थी. गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. बड़ौदा के 349 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 86 रन ही बना पाई थी. बड़ौदा ने 263 रनों से वो मैच जीतकर इतिहास रच दिया था. नीचे जानिए किन 5 बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया था.
बड़ौदा के ओपनर शाश्वत रावत ने 16 गेंदों में 43 रन की तेज शुरुआत दी थी. उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए थे. उनके साथ अभिमन्यु राजपूत ने 17 गेंदों में 53 रन ठोककर पावरप्ले में ही मैच का रुख बदल दिया. पहला विकेट 5.1 ओवर में गिरा था, तब टीम का स्कोर 92 रन हो चुका था. बड़ौदा के लिए नंबर 3 पर आए भानु पनिया ने बल्ले से तबाही मचाई थी और सिर्फ 51 गेंदों पर 134 रन कूट डाले थे. उनके बल्ले से 5 चौके और 15 छक्के निकले थे. इस पारी ने सभी को हैरान कर दिया था.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. 5वें नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज विश्नू सोलंकी ने 16 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए स्कोर को 349 तक पहुंचा दिया. खास बात ये रही कि पारी में सभी 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 300 के आसपास या उससे ऊपर रहा, जिसने इस रिकॉर्ड को और भी खास बना दिया.
टी20 क्रिकेट में 5 सबसे बड़े इनिंग टोटल
टी20 इतिहास में अब तक सिर्फ 5 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने 120 गेंदों में सबसे बड़े इनिंग टोटल बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बड़ौदा की टीम है, जिसने सिक्किम के खिलाफ 349 रन ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे की टीम है, जिसने 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रन कूटे थे.
349/5 – बड़ौदा बनाम सिक्किम (5 दिसंबर 2024)
344/4 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया (23 अक्टूबर 2024)
314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया (27 सितंबर 2023)
304/2 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (12 सितंबर 2025)
297/4 – इंडिया ए बनाम यूएई (14 नवंबर 2025)


