CG Crime News : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में क्राउड होटल में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायत के बाद होटल में रेड मारी. पुलिस को देख होटल में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान युवतियों और मैनेजर ने पुलिस टीम से विवाद और झूमाझटकी की, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है. (दुर्ग के क्राउड होटल में देह व्यापार)

इसे भी पढ़ें : CG News: लगा बिजली बिल का झटका, इन्हें मिलने लगी वसूली की नोटिस…

गुजरात और उत्तरप्रदेश आई थी युवतियां 

पुलिस के अनुसार, स्मृति नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई के जुनवानी रोड स्थित होटल क्राउड में दूसरे राज्य से दो लड़किया लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने  होटल क्राउड में दबिश दी. गुजरात और उत्तरप्रदेश की महिला होटल में पाये जाने से पहचान पत्र मांगा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

दस्तावेज मांगने पर मैनेजर ने किया विवाद 

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि जांच के दौरान होटल मैनेजर प्रदीप मिश्रा से  वैध दस्तावेज, ठहरे हुए ग्राहकों का रिकॉर्ड और पहचान संबंधी विवरण की मांग की गई, जिस पर मैनेजर ने पुलिस से विवाद शुरू कर दिया. उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

युवतियों ने की झूमाझटकी 

महिला पुलिसकर्मियों द्वारा नाजरीन बानो और सनम अंसारी की तलाशी ली गई. उनसे पहचान से जुड़े दस्तावेज मांग गए तो आरोप है कि युवतियों ने भी बहस शुरू कर दी और झूमाझटकी की। पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की. तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया.