Bihar Road Accident: बिहार में शीतलहर और कोहरे के कारण प्रदेश में हादसों की संख्या बढ़ गई है। छपरा–मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के पास हुई।

घटना के समय स्कॉर्पियो में कुल 9 लोग सवार थे, जो छपरा से गड़खा की ओर जा रहे थे, जैसे ही स्कॉर्पियो अलोनी बाजार के पास पहुंची उसके आगे का टायर अचानक फट गया। इसके बाद अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकराकर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौक पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल लोगों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियों सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, घायल 7 लोगों का इलाज चल रहा है। सभी खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नीलाल मांझी के पुत्र पंकज कुमार और नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर निचली रोड निवासी अर्जुन महतो के रूप में हुई है। दोनों युवक स्कॉर्पियो में सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। टायर फटने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक, सुबह-सुबह जिम जा रहे जदयू के छात्र नेता को मारी गोली