गया। मंगलवार देर शाम चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव में हुए दर्दनाक हादसे में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। मृतकों की पहचान सरयू साव के बेटे प्रमोद साव और उनकी पत्नी के रूप में की गई है। प्रमोद साव घर पर ही पत्तल बनाने का काम करते थे और इसी पर पूरे परिवार की आजीविका निर्भर थी।

ऐसा हुआ हादसा

घटना के समय घर में रोजाना की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली की चिंगारी निकली जो देखते ही देखते आग में बदल गई। घर में रखे सूखे पत्तल और अन्य सामान ने आग को और भड़का दिया। बताया जाता है कि आग इतनी तेजी से फैली कि प्रमोद साव और उनकी पत्नी बाहर नहीं निकल पाए और लपटों में घिर गए।

कमरे में मौजूद बच्चे बच गए

हादसे के वक्त तीनों बच्चे दूसरे कमरे में थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी व बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दंपती की मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच जारी

सूचना पर चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार पुलिस दल के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर घटना को शॉर्ट सर्किट से जुड़ी माना है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जदयू नेता डॉ. जितेंद्र कुमार दास भी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर डीएम शशांक शुभंकर से बच्चों के भविष्य और मुआवजे की व्यवस्था करने की मांग की।