UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा के अंतिम दिन की कार्यवाही जारी है। सपा विधायक ने प्रदूषण और अरावली का मामला सदन में उठाया। सपा विधायक ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। 2022 में 17 लाख मौतें प्रदूषण के कारण हुई हैं। इस दौरान सपा विधायकों ने “सेव अरावली सेव लाइफ” का नारा लगाते हुए सोनम वांगचुक को रिहा करने की बात कही।

सपा ने उठाया प्रदूषण का मुद्दा

सपा विधायक ने प्रदूषण का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या किया जा रहा है। 2022 में 17 लाख मौतें प्रदूषण के कारण हुई हैं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिना स्थलीय निरीक्षण के एनओसी दे देता है। इस पर संबंधित विभाग के मंत्री ने जवाब देते (UP Assembly Winter Session) हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए और प्रदूषण रोकने के लिए हर किसी को आगे आना होगा।

READ MORE: बाहुबली रॉकेट LVM3-M6 लॉन्च, CM योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, कहा- भारत के लिए गर्व का क्षण

इनके राज्य में भ्रष्टाचार कई गुना बड़ा

वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाने की आदत भारतीय जनता पार्टी की सरकार की हो गई है, जबकि इनके राज्य में भ्रष्टाचार कई गुना बड़ा है और यह अपने भ्रष्टाचार को न देख करके दूसरे पर आरोप लगाते हैं। इसके (UP Assembly Winter Session) लिए हमने कल भी इसकी निंदा की थी, आज भी करता हूं। किसी के ऊपर चार्ज लगाने पहले उसके खिलाफ सबूत तो दो।

READ MORE: ‘शादी तभी होगी जब तू धर्म परिवर्तन करेगी…’, KGMU के डॉक्टर पर लव जिहाद का आरोप, आरोपी के खिलाफ FIR, सीएम योगी से लगाई थी न्याय की गुहार

पूर्ण बजट खर्च नहीं कर पाई

वहीं कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार अनुपूरक बजट ला रही है। लेकिन पूर्ण बजट खर्च नहीं कर पाई। कई योजनाओं में 0% बजट खर्च ही खर्च हुआ। सरकार कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं करती।