कुंदन कुमार/ पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में जिस तरह से बीजेपी ने चुनाव आयोग का सहारा लेकर और एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के जरिए चुनाव जीता वैसा मॉडल अब अन्य राज्यों में सफल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व खासकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जो केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भगवा लहराने का सपना देख रहे हैं, वह महज एक भ्रम है।

जनता अब पूरी तरह सजग हो चुकी है

एजाज अहमद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जनता अब पूरी तरह सजग हो चुकी है। लोगों ने यह समझ लिया है कि किस तरह चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर बीजेपी ने सत्ता हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गईं और इसका सीधा फायदा सत्ताधारी गठबंधन को मिला।

लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए

राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एनडीए के ही कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि चुनावी प्रक्रिया में जिस तरह की रणनीति अपनाई गई, उसने लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे खुलासों के बाद अब जनता और ज्यादा जागरूक हो गई है और भविष्य में इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।

पहचान कर उसे नाकाम करेगी

उन्होंने जोर देकर कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल की जनता राजनीतिक रूप से बेहद सचेत है और वहां बिहार जैसा प्रयोग दोहराना आसान नहीं है। एजाज अहमद ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी के असली मकसद को पहचान कर उसे नाकाम करेगी।

विरोध करेगी राजद

अंत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का विरोध किया जाएगा और राजद जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा।