Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को पटना के मीठापुर में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा एस० वर्मा ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

सीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बिहार के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन सभी संरचनाओं के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन दोनों विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात यह क्षेत्र शैक्षणिक दृष्टि से और अधिक विकसित एवं आकर्षक स्वरूप में उभरेगा।

ये भी पढ़ें– उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने पर राजद सांसद ने भारत के बच्चियों से मांगी माफी, कहा- अफसोस है कि हमारे देश में….