UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्रवाई जारी है। विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की। लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया।
दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। दोषी अधिकारियों पर (UP Assembly Winter Session) भी कार्रवाई करेंगे। विपक्ष देश को अराजकता की राह पर ले जाना चाहता है। सच सुनने का साहस दिखाओ। हिम्मत है तो सच सुनिए।
READ MORE: बाहुबली रॉकेट LVM3-M6 लॉन्च, CM योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, कहा- भारत के लिए गर्व का क्षण
सपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं
वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में झोंका। उन्होंने प्रदेश को वन डिस्ट्रिक वन माफिया दिया। अब प्रदेश शांति और विकास की राह (UP Assembly Winter Session) पर है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब सपा की दाल नहीं गलने वाली है। प्रदेश तरक्की की राह पर है। विपक्ष पूरी तरह से डिरेल हो गया है। सपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


