TELANGANA: तेलंगाना ACB ने महबूबनगर के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मूड किशन आय से अधिक संपत्ति के साथ पकड़े गए हैं. टीम ने 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है. उनकी संपत्ति की बाजार मूल्य 100 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. नौकरी के दौरान उनकी सैलरी महज 1 से 1.25 लाख रुपये महीना थी. तेलंगाना एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने महबूबनगर के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मूड किशन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. उन पर डिस्प्रोपोर्शनेट एसेट्स (आय से ज्यादा संपत्ति) का केस दर्ज किया गया है. डॉक्यूमेंटेड वैल्यू तो 12.72 करोड़ है, लेकिन मार्केट वैल्यू देखकर जांचकर्ता भी हैरान हो गए हैं, 100 करोड़. किशन ने सारी संपत्ति सर्विस में रहते हुए बनाया था, जो कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(1)(b) और 13(2) का सीधा उल्लंघन है. ACB ने किशन के घर और 11 अन्य लोकेशंस पर रेड मारी. जांच में पता चला कि ये संपत्तियां रिश्तेदारों और एसोसिएट्स के नाम पर हैं.
ACB की रेड में खुलासा हुआ कि मूड किशन ने सर्विस में रहते हुए ‘शैडो एम्पायर’ खड़ा कर लिया. लाहारी इंटरनेशनल होटल में 50% स्टेक, निजामाबाद में 3000 स्क्वायर यार्ड का प्रीमियम फर्नीचर शोरूम, संगारेड्डी में 31 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड, निजामाबाद म्यूनिसिपल लिमिट में 10 एकड़ कमर्शियल लैंड. बैंक में 1.37 करोड़ फ्रीज, 1 किलो से ज्यादा सोना, लग्जरी गाड़ियां जैसे कि इनोवा क्रिस्टा, होंडा सिटी. घरों में अशोका टाउनशिप निजामाबाद में दो फ्लैट्स और संगारेड्डी में स्पेशलाइज्ड पॉलीहाउस. ट्रांसपोर्ट.
ACB अधिकारियों ने कहा, ‘ये केस सिर्फ पैसों का नहीं, सिस्टम में घुसी भ्रष्टाचार की जड़ का है.’ यह केस तेलंगाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्ती दिखाता है. किशन अब कानून के शिकंजे में हैं. क्या यह सिर्फ एक अफसर की कहानी है या बड़ा नेटवर्क? जांच बताएगी. लेकिन सवाल तो वही है कि सैलरी 1 लाख तो संपत्ति 100 करोड़ के बराबर कैसे हो गया? ACB ने पब्लिक को याद दिलाया. अगर कोई सरकारी अफसर रिश्वत मांगे तो टोल-फ्री 1064 या व्हाट्सएप 9440446106 पर शिकायत करें, आपकी पहचान गुप्त रहेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


