देहरादून. रोजगार को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, बेरोजगार नौजवान या रोजगार आकांक्षी नौजवान, जिनको हम अपनी GenZ भी कह सकते हैं, कल फिर वादे पूरे करो, रोजगार दो की मांग के साथ सड़क पर उतरे. हर बीतते हुए दिन के साथ सरकारी नौकरी पाने के उनके सपने ध्वस्त होने की ओर बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘ये मुझे मरवा दे जैसे इन्होंने…’, सुरेश राठौर से चल रहे विवाद के बीच उर्मिला सनावर ने किया बड़ा दावा, कहा- मना करने पर अंकिता भंडारी की हत्या की गई
आगे हरीश रावत ने कहा, नए वर्ष के साथ सरकार द्वारा घोषित परीक्षा के संदर्भ में, सरकारी रोजगार के आकांक्षी हमारे बेटे और बेटियाँ कल फिर देहरादून की सड़कों पर थे. सरकार ने उनसे वादा किया था कि कुछ विभागों की भर्तियों को करवाने का, और वह वादा, जैसा होता आया है, पूरा नहीं हुआ. हर बीते दिन के साथ उनकी उम्र सरकारी नौकरियों के लिए पार होती जा रही है. मां-बाप उनका विवाह करना चाहते हैं और वे चाहते हैं कि पहले नौकरी का पक्का हो, लेकिन सरकार नौकरी के हर अवसर को किसी-न-किसी बहाने टालती जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘गोलियों का जवाब गोलों से देते है…’, सीएम धामी ने सैनिकों-अग्निवीरों के साथ किया संवाद, कहा- भारतीय सेना पहले से और अधिक सशक्त-सक्षम
आगे उन्होंने कहा, नए वर्ष के साथ यदि एक माह के अंदर सरकार अपने वादे को पूरा करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ती, तो मैं 30 जनवरी, 2026 को हे राम की करुण पुकार वाले, करुणामयी गांधी जी की मूर्ति पर, गांधी पार्क, देहरादून में 24 घंटे के धरने पर बैठूंगा. रात-दिन का यह धरना इस सरकार की आंखें खोलने के लिए और इस सरकार पर दबाव पैदा करने के लिए मैं दबाव पैदा करने का प्रयास करूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


