पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बिक गई है। जिस तरह से भारत की एयर इंडिया बिकी थी। उसी तरह PIA बिकी है। लेकिन दोनों ही कंपनियों के बीच बहुत बड़ा अंतर है। भारत की एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18000 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन पाकिस्तान की एयरलाइंस को सिर्फ 4300 करोड़ रुपये ही मिले हैं। बिजनेस टाइकून आरिफ हबीब के ग्रुप ने PIA में मैजोरिटी हिस्सेदारी 135 अरब PKR में खरीदी है. कभी पाकिस्तान की इस एयरलाइंस का दुनिया में दबदबा था. Arif Habib देश के सबसे अमीरों में शामिल हैं और खास बात ये है कि इनका भारत से गहरा नाता है. आरिफ हबीब पाकिस्तान के बड़े बिजनेस ग्रुप Arif Habib Corporation का नेतृत्व कर रहे हैं. कभी मामूली ब्रोकरेज फर्म से शुरुआत करने वाले हबीब का आज कई सेक्टर में बड़ा कारोबार है. एक प्रमुख पाकिस्तानी उद्योगपति हैं और देश के सबसे अमीरों की लिस्ट (Pakistan Richest List) में शामिल हैं. आरिफ हबीब ग्रुप के फाउंडर और सीईओ ने समूह के कारोबार को कई सेक्टर्स में फैलाया है.
फिलहाल, Arif Habib Group का विशाल कारोबार फाइनेंशियल सर्विसेस, केमिकल, सीमेंट, स्टील, रियल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर तक फैला हुआ है. उनके समूह की प्रमुख कंपनियों की बात करें, तो वह फातिमा फर्टिलाइजर, आयशा स्टील मिल्स और जावेदन कॉर्पोरेशन समेत बड़े बिजनेस की कमान संभाल रहे हैं. इनके नेतृत्व में ग्रुप पाकिस्तान के सबसे तेजी से बढ़ते मल्टी-सेक्टर बिजनेस ग्रुप में से एक बना है.
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी PIA को खरीदने वाले पाकिस्तानी रईस आरिफ हबीब का भारत से भी गहरा नाता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें, तो Arif Habib के माता-पिता चाय के कारोबार से जुड़े हुए थे और 1948 में भारत के गुजरात में स्थित बंटवा (Bantva, Gujarat) से नए बने पाकिस्तान में चले गए थे. दरअसल, उनका परिवार 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा होने के बाद पाकिस्तान चला गया था ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार 1948 में आरिफ हबीब के माता-पिता गुजरात के बंटवा से पाकिस्तान के कराची चले गए थे।
23 दिसंबर (मंगलवार) को, आरिफ हबीब कंसोर्टियम 135 अरब रुपये की बोली लगाकर PIA की नीलामी में जीत गया। लकी सीमेंट और एयरब्लू दूसरे दो बोली लगाने वाले थे। अगर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की बात करें तो उसके फ्लीट में लगभग 32-34 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें मुख्य रूप से बोइंग 777, एयरबस A320 और ATR शामिल हैं। 1994 में आरिफ हबीब सिक्योरिटीज लिमिटेड (अब आरिफ हबीब कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की स्थापना की। इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते ही गए। आज वह पाकिस्तान के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


