Bihar News: गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे मंदिर परिसर में बीते 17 दिसंबर को गर्भगृह में घुसकर मां भवानी के मुकुट सहित लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला निकला, जिसने वेब सीरीज देखकर चोरी की साजिश रची थी।

चोरी की घटना के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान यूपी कनेक्शन सामने आने पर पुलिस ने मंगलवार सुबह थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जमनिया थाना क्षेत्र के बेटावर कला गांव निवासी दीपक राय के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि दीपक राय पहले भी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक मंदिर में जेवर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है और वह बीते नवंबर माह में जेल से बाहर आया था। जेल से रिहा होने के बाद उसने इंटरनेट मीडिया के जरिए विभिन्न मंदिरों में रखे आभूषणों की जानकारी जुटानी शुरू की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे थावे मंदिर में बहुमूल्य हार होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ 11 दिसंबर की रात मंदिर की रेकी की। चोरी को अंजाम देने से पहले उसने पुलिस से बचने के तरीकों को समझने के लिए ‘खाकी’ वेब सीरीज देखी और फिर 17 दिसंबर की रात बाइक से मंदिर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, ताकि पुलिस को कोई डिजिटल इनपुट न मिल सके।

एसपी ने बताया कि थावे मंदिर की चोरी का तरीका मऊ जिले के शीतला माता मंदिर में हुई चोरी से मेल खाता था, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बना। इसी आधार पर पुलिस दीपक राय तक पहुंच सकी। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के दिन पहने गए कपड़े और कटर मशीन बरामद कर ली गई है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं उसके फरार साथी की गिरफ्तारी और चोरी गए आभूषणों की बरामदगी के लिए उत्तर प्रदेश में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक, सुबह-सुबह जिम जा रहे जदयू के छात्र नेता को मारी गोली