मेरठ. हापुड़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को विजिलेंस की टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है. इंस्पेक्टर ने हत्या के मामले में घूस की मांग की थी. घूस के एवज में 2 आरोपियों का नाम केस से निकालने की डील की थी. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो सच सुनिए…’, यूपी विधानसभा में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा, केशव प्रसाद मौर्य बोले- इसे कोई छीन नहीं सकता
बता दें कि पूरा मामला मेरठ के रोहटा रोड का है. जहां विजलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. विजलेंस की टीम को बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गोटखा गांव के लोकेश बैसला ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने गांव के ही रिछपाल से जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के कुछ दिन बाद ही रिछपाल की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें- ‘2022 में 17 लाख मौतें हुई…’, यूपी विधानसभा में गूंजा अरावली और प्रदूषण का मुद्दा, सपा विधायक बोले-पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं
वहीं मामले की जांच हापुड़ क्राइम ब्रांच कर रही है. इन सबके बीच इंस्पेक्टर महेंद्र ने केस से 2 लोगों का नाम निकालने के लिए 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को पैसे लेकर इंस्पेक्टर के पास भेजा. जैसे ही इंस्पेक्टर ने पैसे लिए वैसे ही विजिलेंस की टीम ने धरदबोचा. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


