लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव PDA के पदों की लूट के आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं. और पीडीए समाज के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है. उनका कहना है कि भाजपा जाएगी, तभी लोगों को नौकरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- घूस खिलाओ, काम कराओ! 4 लाख की रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानिए कानून के रखवाले का कांड
अखिलेश यादव ने कहा, पिछले 5 साल में हुयी सभी भर्तियों में PDA के पदों की लूट हुई है. ये पिछली 4 भर्तियों का लेखा जोखा है. इन सभी भर्तियों में 30 हज़ार से अधिक PDA पदों की लूट हुई. इन सभी भर्तियों में चोरी पकड़े जाने के बाद सरकार ने तथाकथित कमिटी गठित की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई केवल मीडिया मैनेजमेंट हुआ.
इसे भी पढ़ें- ‘2022 में 17 लाख मौतें हुई…’, यूपी विधानसभा में गूंजा अरावली और प्रदूषण का मुद्दा, सपा विधायक बोले-पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं
आगे अखिलेश यादव ने कहा, क्या ये Anti-PDA सरकार बताएगी की वो आख़िरकार कब तक OBC/SC/ST आरक्षण की लूट करेगी. आरक्षण मारने के ‘Not Found Suitable’ जैसे ग़ैरक़ानूनी फ़ार्मूले को अब कोर्ट में चुनौती देने का समय आ गया है. दरअसल भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं और पीडीए समाज के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है. भाजपा जाए तो नौकरी-भर्ती आए!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


