लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अराजकता का तांडव था, आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है। उत्तर प्रदेश की जनता रिजल्ट दे रही है। सुरक्षा के बिना विकास नहीं हो सकता है। सपा सरकार माफिया के सामने झुकी थी। यूपी में आज दंगे और अराजकता नहीं है, जो भी कब्जा करेगा,उसे छोड़ूंगा नहीं। अतिक्रमण पर कार्रवाई होकर रहेगी।

हमने भर्तियों को पारदर्शी बनाया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में सदस्यों ने अपने विचार रखे। सरकार उनके सुझावों पर गंभीर है। हम गंभीरता से कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे। विपक्ष के सभी सुझावों का स्वागत है। नेता विरोधी दल को लंबा अनुभव है। सपा की सरकार में यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था। लोगों में अपने जीवन के लिए भय था अब प्रदेश की पहचान बदली है। आज देश में सर्वाधिक एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है। हमने भर्तियों को पारदर्शी बनाया है।

READ MORE: घूस खिलाओ, काम कराओ! 4 लाख की रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानिए कानून के रखवाले का कांड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं के भविष्य के साथ जितना खिलवाड़ किया उतना किसी ने नहीं किया। हमने नौ लाख सरकारी नौकरियां दी हैं लेकिन किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। हमने भर्ती बोर्ड में रिटायर्ड डीजीपी को बैठाया है। जिससे कि नकल माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्… इसीलिए तो हम आए हैं।