बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने 17 साल बाद देश लौटने का ऐलान किया है. तारिक रहमान ऐसे वक्त में ढाका लौट रहे हैं जब देश हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। जब देश हिंसा और उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, और फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों से पहले बीएनपी को मजबूत बढ़त मिली हुई है. शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उनकी पार्टी को तहस नहस कर दिया गया है। जबकि जमात-ए-इस्लामी का तेजी से उभार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से अहम संकेत मिलने लगे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के सीनियर नेता तारिक रहमान करीब दो दशक बाद देश लौट रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वो 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौट रहे हैं।
सवाल उठ रहे हैं कि क्या फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले बीएनपी, तारिक रहमान को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने वाली है? दरूनी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पार्टी के भीतर “कुछ संभावनाओं” पर गंभीरता से विचार चल रहा है, हालांकि अंतिम फैसला पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को लेना है, जो इस वक्त भी अस्पताल में भर्ती हैं। तारिक रहमान 2008 में इलाज के बहाने ब्रिटेन चले गए थे और तब से लंदन में रह रहे हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2004 में अवामी लीग रैली पर ग्रेनेड अटैक भी शामिल है. उन्हें इन मामलों में सजा भी सुनाई जा चुकी है. लेकिन बीएनपी कार्यकर्ताओं के लिए तारिक पार्टी के भविष्य हैं.
तारिक ने बीएनपी की नीति साफ की… ‘न दिल्ली, न पिंडी, बांग्लादेश सबसे पहले.’ बीएनपी की यह नीति शेख हसीना की नीति से अलग है, जो भारत से करीबी रिश्ते रखती थीं और पाकिस्तान से दूरी बनाए रखती थीं. बीएनपी, जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन करने पर विचार कर सकती है। गठबंधन अगर होता भी है, फिर भी बीएनपी और जमात के बीच वैचारिक स्तर पर काफी गंभीर मतभेद हैं, जो सरकार बनाने पर और गहरा सकते हैं। इसीलिए बीएनपी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। हालांकि कई नेता तारिक रहमान के नाम पर पार्टी में कुछ नेताओं का विरोध भी है। विरोध करने वाले नेता वंशवाद की राजनीति की दलील दे रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


