गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने दूसरे राज्यों से हो रहे अवैध धान परिवहन और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते एक माह 15 दिनों में कुल 2056.8 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. जब्त किए गए धान की कुल कीमत लगभग 63 लाख 91 हजार 890 रुपये बताई जा रही है. इस दौरान 41 अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की गई है.

तीन ट्रकों से 582 क्विंटल धान जब्त 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को थाना जुगाड़ (पायलीखण) क्षेत्र में अवैध धान परिवहन के तीन अलग-अलग प्रकरण सामने आए. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ओडिशा की ओर से आ रहे तीन ट्रकों को रोका. जांच में ट्रक क्रमांक CG-29-A-9002 से 535 कट्टा, ट्रक क्रमांक CG-04-PV-2651 से 360 कट्टा और ट्रक क्रमांक CG-04-JC-2711 से 400 कट्टा धान बरामद किया गया. कुल 1295 कट्टा यानी 582.75 क्विंटल धान की कीमत करीब 18 लाख 6 हजार 525 रुपये आंकी गई है. धान को जब्त कर संबंधित विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है.

विशेष अभियान में 41 प्रकरण, 37 वाहन जब्त

गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीमा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत थाना देवभोग, अमलीदर और छुरा क्षेत्र में भी लगातार कार्रवाई की गई. पुलिस ने वैध दस्तावेजों के अभाव में अवैध रूप से परिवहन और बिक्री करते हुए कुल 41 प्रकरणों में 4662 कट्टा धान जब्त किया. इनमें 37 चार पहिया वाहनों में भरा धान और 4 प्रकरणों में लावारिस धान शामिल है.

बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से ही निर्धारित खरीदी केंद्रों पर की जानी है. इसी को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है. वैध कागजात नहीं मिलने पर धान को अवैध मानते हुए जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शासन की धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.