आदित्य मिश्र, अमेठी. जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. शौच के लिए घर से बाहर निकले 20 वर्षीय रतनेश मिश्रा पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल सुल्तानपुर में मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के एजेंडे में PDA समाज के लिए… अखिलेश यादव ने नौकरी को लेकर सरकार पर बोला हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?

परिजनों के मुताबिक रतनेश कमला नगर बाजार में चश्मे की दुकान चलाता था. मंगलवार रात दुकान से लौटने के बाद वह शौच के लिए घर से बाहर गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में रतनेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे सीएचसी मुसाफिरखाना ले जाया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- घूस खिलाओ, काम कराओ! 4 लाख की रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानिए कानून के रखवाले का कांड

मृतक के पिता संतोष मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने शिवपूजन यादव, उनके बेटे अंकित यादव, राहुल यादव, पंकज यादव, अमित और ललित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ अतुल सिंह और कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. सर्विलांस और स्वाट टीम को भी जांच में लगाया गया है. आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.