Vijay Hazare Trophy 2025-26 total: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हुआ है. जिसमें पहले दिन कुल 19 मैच हुए. 38 टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. पहले मैच में शतकों की बारिश हुई है. एक-दो नहीं बल्कि 20 बल्लेबाजों ने शतक लगाकर गर्दा उड़ा दिया.

Vijay Hazare Trophy 2025-26 total: इस वक्त देश में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. नए सीजन का पहला दिन ही ऐतिहासिक रहा. 24 दिसंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस को ऐसा नजारा देखने को मिला, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पहले ही दिन कुल 19 मुकाबले खेले गए, जिनमें 38 टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे और बल्ले से जमकर कहर बरपाया. 50 ओवर के इस फॉर्मेट में रन बरसते नजर आए और शतकों की बारिश हो गई. एक-दो नहीं बल्कि 14 बल्लेबाजों ने पहले ही दिन शतक ठोककर टूर्नामेंट को रोमांच से भर दिया.
खास बात ये रही कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी जलवा दिखाने मैदान पर उतरे. शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज सितारे रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन और देवदत्त पडिक्कल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. आइए जानते हैं पहले दिन सेंचुरी जड़ने वाले सभी 20 बल्लेबाजों के बारे में.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन के 20 शतकवीर
- रोहित शर्मा- मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ 94 बॉल पर 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. मुंबई की टीम 237 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी थी. रोहित की दमदार पारी के दम पर मुंबई ने 30.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 237 रन बनाकर जीत हासिल की.
- विराट कोहली- दिल्ली के लिए खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 बॉल पर 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए. दिल्ली ने 299 रनों का टारगेट 37.4 ओवर में हासिल कर लिया.
- हिमांशु राणा- हरियाणा के लिए 143 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम को फिर भी हार मिली और रेलवे ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. हरियाणा की टीम 271 रनों के जवाब में सिर्फ 267 रन बना पाई.
- रवि सिंह – रेलवे के इस बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ 81 बॉल पर 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. इस शतक के दम पर उनकी टीम 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल हुई.
- स्वास्तिक समल- ओडिशा के इस ओपनर ने 169 बॉल पर 21 चौके और 8 छक्कों की मदद से 212 रन बनाए. सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने यह पारी खेली और टीम को 345 रनों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. हालांकि पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
- सम्मर गज्जार- सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 118 बॉल पर 132 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने यह पारी ओडिशा के खिलाफ खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.
- स्नेहल कौथंकर- गोवा टीम के इस ओपनर ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 116 बॉल पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए और 234 रनों के टारगेट को 44.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गोवा ने यह मैच 6 विकेट से जीता.
- अमन मोखाडे- विदर्भ के इस ओपनर ने बंगाल के खिलाफ 99 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्कों के दम पर 110 रन कूटे. हालांकि उनकी टीम 382 रन बनाने के बाद भी हार गई और बंगाल ने यह मैच 3 विकेट से जीता.
- ध्रुव शौरी- विदर्भ के लिए बंगाल के खिलाफ 125 बॉल पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम को फिर भी 3 विकेट से हार मिली, क्योंकि बंगाल ने 383 रनों का टारगेट 7 विकेट खोकर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया.
- यश दुबे- मध्य प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हुए यश ने राजस्थान के खिलाफ 132 बॉल पर 7 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. एमपी द्वारा दिए गए 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 188 रनों पर सिमट गई. इस तरह एमपी ने 99 रनों से जीत हासिल की.
- ईशान किशन- झारखंड के कप्तान ईशान ने कर्नाटक के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 39 बॉल पर 14 छक्के और 7 चौकों के दम पर 125 रन ठोके. हालांकि फिर भी झारखंड को हार मिली, क्योंकि कर्नाटक ने 413 रनों का बड़ा टारगेट 47.3 ओवर में हासिल कर लिया.
- देवदत्त पडिक्कल– बाएं हाथ के इस ओपनर ने कर्नाटक के लिए झारखंड के खिलाफ 118 बॉल पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 147 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक ने 413 रनों का टारगेट 5 विकेट खोकर 47.3 ओवर में हासिल कर लिया.
- विष्णु विनोद- केरल के लिए 62 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने यह पारी खेली और टीम को 50 ओवर में 348 रनों तक ले गए. जिसका पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम 36.5 ओवर में 203 रन ही बना पाई और 145 रनों से मैच हार गई.
- शुभम खजूरिया- जम्मू-कश्मीर के इस ओपनर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 105 बॉल पर 20 चौकों की मदद से 129 रन बनाए. चंडीगढ़ ने 109 रनों का टारगेट दिया था, जिसे जम्मू-कश्मीर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 37 ओवर में हासिल किया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
- अर्पित भटेवरा- मेघालय के इस बैटर ने मिजोरम के खिलाफ 125 बॉल पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए और अपनी टीम को 79 रनों से जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.
- किशन लिंगदोह- मेघालय टीम के इस बैटर ने भी मिजोरम के खिलाफ 104 बॉल पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 106 रन किए.
- फेरोइजाम जोतिन- मणिपुर के इस बैटर ने मिजोरम के खिलाफ 237 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7वें नंबर पर आकर शतक ठोका. उन्होंने 77 बॉल पर 7 चौके और 7 छक्कों के दम पर 101 रन बनाए और अपनी टीम को एक रन से रोमांचक जीत दिलाई.
18वें बैटर वैभव सूर्यवंशी, 19वें आयुष लोहारुका और 10वें शकिबुल गनी के प्रदर्शन
बिहार के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए. बिहार के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 36 बॉल पर शतक ठोका और 84 बॉल पर 16 चौके और 15 छक्के लगाकर 190 रन बनाकर आउट हुए. आयुष आयुष लोहारुका ने 56 बॉल पर 11 चौके और 8 छक्के लगजाकर 116 रन बनाए. फिर कप्तान शकिबुल गनी ने 81 बॉल पर 3 चौके और 10 छक्कों के दम पर 109 रन कूटे. बिहार ने यह मैच 397 रनों से जीता.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


