शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना में 2 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश देकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘हमें न्याय नहीं मिला..’, दिल्ली में उन्नाव रेप पीड़िता की मां से बदसलूकी, CRPF जवानों ने कोहनी से मारा, चलती बस से लगानी पड़ी छलांग ; राहुल बोले- ये कैसा न्याय है?
बता दें कि घटना रोजा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे. इसी दौरान गरीब रथ ट्रेन गुजरी और 5 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. सभी की लाशें इधर-उधर जा गिरी. रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद लोग मंजर देख चीख पड़े. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘जो लोग गाजा पट्टी पर आंसू बहाते थे…’, सदन में नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर CM योगी का करारा पलटवार, बांग्लादेश के मुद्दे पर सदन में हुआ हंगामा
जानकारी मिलते ही पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान हरिओम (40) साढू सेठ पाल, सेठ पाल की बीवी पूजा (35) और 2 बच्चों के रूप में हुई है. सभी बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


