Bihar Weather Report: इस समय पूरा बिहार कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है। वहीं, बीते कई दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण कपकपी बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश भर में बीते एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, हालांकि 30 दिसंबर तक इस भीषण ठंड से थोड़ी राहत होने की उम्मीद है।
9 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
कई जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज 25 दिसंबर को पूरे बिहार के लिए भीषण ठंड और धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज सुबह के समय प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिला। इस दौरान चलने वाली गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आई। गयाजी में सबसे कम विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज किया गया।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, अरवल, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया वैशाली, नालंदा, जहानाबाद और नवादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें- बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म के निर्माण को मिली मंजूरी, जानें क्या क्या मिलेगी सुविधाएं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


