Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बुधवार, 24 दिसंबर को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जबकि एक अधिकारी का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने यह आदेश देर रात जारी किए।

आदेशों के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण की वर्तमान आयुक्त आईएएस आनंदी को रजिस्ट्रार (सहकारिता) नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एपीओ चल रहे आईएएस सिद्धार्थ महाजन को जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है।
इधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव नियुक्त किया गया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव एवं सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल को कृषि एवं उद्यानिकी, पंचायती (कृषि) विभाग तथा राज्य बीज निगम लिमिटेड की शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव पद पर किया गया है।
इसी के साथ ही सरकार ने आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिया है। 21 नवंबर को उन्हें कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त पद से हटाकर राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर में पदस्थ किया गया था, जिसे अब तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- सहरसा: सड़क किनारे लावारिस हालत में छात्र का शव मिलने से फैली सनसनी, रोज की तरह कोचिंग के लिए निकला था मृतक
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 नतीजों की तारीख तय की, जानिए डिविडेंड मिलेगा या नहीं?
- चाचा-भतीजे की जोड़ी एक साथ आने की चर्चा… मुंबई में टूटेगी बीजेपी-अजित पवार की दोस्ती?
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने MP को दी बड़ी सौगात: 2 लाख करोड़ निवेश परियोजना का किया शिलान्यास-लोकार्पण, विधानसभा स्पीकर-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सिंधिया ने कही ये बात
- किसानों के सहयोग से पराली जलाने की घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी आई : खुड्डियां


