बेतिया। शहर में दो एटीएम मशीनों से लगभग 25 लाख रुपये की चोरी के मामले ने पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद डीआईजी हरकिशोर राय ने सख्त रुख अपनाते हुए नौतन और नगर थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग टीम के सभी पुलिसकर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है। साथ ही घटना की सूचना मिलने के बावजूद समय पर प्रभावी कदम नहीं उठाने को लेकर बेतिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दो घंटे में दो एटीएम काटकर उड़ाए 25 लाख
वारदात आलोक भारती चौक और नौतन थाना क्षेत्र में घटित हुई जहां अपराधियों ने गैस कटर की मदद से रात के समय दो एटीएम मशीनों को काटकर लाखों रुपये निकाल लिए। महज दो घंटे में अंजाम दी गई इस घटना ने पुलिस की सक्रियता और जिम्मेदारी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया।
कई राज्यों में छापेमारी
घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए डीआईजी के निर्देश पर आठ विशेष जांच दल बनाए गए हैं। ये टीमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर अपराधियों के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


